दोस्तों आज हम जानेंगे की Blogger पोस्ट को जल्दी से Google में कैसे लाया जाए. अगर आप एक Blogger है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ज़रूरी है. बहुत सारे Bloggers को ये बात पता नहीं होती की उनकी पोस्ट को जल्दी से index कैसे करे और उसपे ट्रैफिक कैसे बढ़ाये. तो इसलिए आज हम इसके बारे में जानने वाले है. में आपको पहले हे बता देता हु की में कोई SEO का तरीका नहीं बताने वाला हु में आपको Google वेबमास्टर टूल से आपकी पोस्ट कुछ हे समय में कैसे index की जाए इसका तरीका बताने वाला हु. बहुत हे सिंपल तरीका है जो की आप फॉलो कर सकते है और में gurentee के साथ कहता हु की इसके बाद आपकी सभी पोस्ट Google में index हो जायेगी. तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए और सारे स्टेप्स को फॉलो कीजिये.
१. सबसे पहले आपको Google सर्च कंसोल ओपन करना है और आपकी वेबसाइट को सेलेक्ट करना है. अगर आपने अभी तक अपनी वेबसाइट को Google सर्च कंसोल में ऐड नहीं किया है तो ये पोस्ट ये पोस्ट ज़रूर पढ़िए.
→अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में कैसे ऐड करे
२. अब आपके साइड में कुछ Options दिखाई देंगे उनमे से आपको "crawl" आप्शन पर क्लिक करना है.
३. फिर नीचे कुछ और Options आयेंगे उसमे से आपको "fetch as Google" पर जाना है.
४. अब आपके सामने एक url बॉक्स दिखेगा उसमे आपको आपकी blog पोस्ट ka लिंक daal देना है और "fetch" पर click करना है.
मैंने जैसे url डाला है उसी तरीके से आपको आपके blog पोस्ट का url डालना है.
५. fetch पर click करते हे आपको नीच आपका url दिखेगा और आपके url के साइड में "Request Indexing" का बटन दिखेगा आपको उस बटन पर click करना है.
६. अब आपको "I am Not Robot" के साइड वाले बॉक्स में click करके अपना वेरिफिकेशन करना होगा. फिर उसके बाद आपको "crawl Only This url" को select करना है.
७. और अब आपको "Go" पर click करना है. अब आपकी पोस्ट Google में जल्दी हे index हो जायेगी.
ऐसे हे आपको आप के ब्लॉग की हर एक पोस्ट को इंडेक्स करना है. ध्यान रखिये की आपको अपने ब्लॉग की कोई पुरानी पोस्ट को fetch करने की ज़रुरत नहीं है क्युकी वो पोस्ट्स को गूगल ने पहले से हे इंडेक्स कर रखा होता है. आप जब भी कोई नयी पोस्ट को publish करेंगे तब हे ये तरीका आपको आजमाना है तो इससे आपकी पोस्ट गूगल में जल्दी रैंक हो जायेगी.
Last Words-:
तो दोस्तों आज हमने सिखा की हमारी blog पोस्ट को गूगल में फ़ास्ट index कैसे करते है. अगर आपको इस पोस्ट के बारे में कुछ सवाल पूछने है तो आप नीचे कमेंट करके पूछे सकते है. इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजिये. धन्यवाद्!
blog पोस्ट को Google में index कैसे करे-:
१. सबसे पहले आपको Google सर्च कंसोल ओपन करना है और आपकी वेबसाइट को सेलेक्ट करना है. अगर आपने अभी तक अपनी वेबसाइट को Google सर्च कंसोल में ऐड नहीं किया है तो ये पोस्ट ये पोस्ट ज़रूर पढ़िए.
→अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में कैसे ऐड करे
२. अब आपके साइड में कुछ Options दिखाई देंगे उनमे से आपको "crawl" आप्शन पर क्लिक करना है.
३. फिर नीचे कुछ और Options आयेंगे उसमे से आपको "fetch as Google" पर जाना है.
४. अब आपके सामने एक url बॉक्स दिखेगा उसमे आपको आपकी blog पोस्ट ka लिंक daal देना है और "fetch" पर click करना है.
मैंने जैसे url डाला है उसी तरीके से आपको आपके blog पोस्ट का url डालना है.
५. fetch पर click करते हे आपको नीच आपका url दिखेगा और आपके url के साइड में "Request Indexing" का बटन दिखेगा आपको उस बटन पर click करना है.
६. अब आपको "I am Not Robot" के साइड वाले बॉक्स में click करके अपना वेरिफिकेशन करना होगा. फिर उसके बाद आपको "crawl Only This url" को select करना है.
७. और अब आपको "Go" पर click करना है. अब आपकी पोस्ट Google में जल्दी हे index हो जायेगी.
ऐसे हे आपको आप के ब्लॉग की हर एक पोस्ट को इंडेक्स करना है. ध्यान रखिये की आपको अपने ब्लॉग की कोई पुरानी पोस्ट को fetch करने की ज़रुरत नहीं है क्युकी वो पोस्ट्स को गूगल ने पहले से हे इंडेक्स कर रखा होता है. आप जब भी कोई नयी पोस्ट को publish करेंगे तब हे ये तरीका आपको आजमाना है तो इससे आपकी पोस्ट गूगल में जल्दी रैंक हो जायेगी.
Last Words-:
तो दोस्तों आज हमने सिखा की हमारी blog पोस्ट को गूगल में फ़ास्ट index कैसे करते है. अगर आपको इस पोस्ट के बारे में कुछ सवाल पूछने है तो आप नीचे कमेंट करके पूछे सकते है. इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर कीजिये. धन्यवाद्!
This Very Nice and attractive Article…
ReplyDeleteThank You Very Much Sir
Delete